बंगाल चुनाव में जीत पर ममता बनर्जी को अखिलेश यादव की बधाई, भाजपा के जबाव में कहा 'दीदी जिओ दीदी'

डीएन संवाददाता

बंगाल विधान सभा चुनाव के अब तक के नतीजों में ममता बनर्जी एक बार वहां जीत की बड़ी हैट्रिक लगाती दिख रही है। इसके साथ तमाम राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया भी सामने आनी शुरू हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ममता को बधाई देने के साथ ही भाजपा पर तंज भी कसा। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव ने बधाई संदेश के साथ शेयर की ममता बनर्जी संग अपनी ये फोटो
अखिलेश यादव ने बधाई संदेश के साथ शेयर की ममता बनर्जी संग अपनी ये फोटो


नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के परिणामों की भले ही औपचारिक घोषणा और अंतिम परिणाम के लिये अभी इंतजार करना होगा लेकिन अब तक प्राप्त रुझानों से साफ है कि ममता बनर्जी की अगुवाई में टीएमसी बंगाल में जीत की हैट्रिक लगा रही है। टीएमसी वहां अब तक 200 सीटों पर बढ़त बनाने के साथ डबल सेंचुरी के साथ जीतती नजर आ रही है जबकि भाजपा उससे बहुत पीछे हैं। सीटें थोड़ा-बहुत घट-बढ़ सकती हैं, लेकिन टीएमसी की जीत पक्की मानी जा रही है।

बंगाल में ममता बनर्जी की सुनिश्चित जीत को देखते हुए टीएमसी के सहयोगियों समेत विपक्षी दलों ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जीत के लिये बधाई संदेश देने शुरू कर दिये हैं। चुनाव से पहले से ही ममता को सहयोग देने की घोषणा कर चुके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दीदी को सबसे पहले जीत की बधाई देने वालों में शामिल हैं। अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को जीत देने के साथ ही भाजपा खासकर पीएम मोदी के “दीदी ओ दीदी” के वाले जुमले का भी शानदार तरीके से जबाव दिया है। 

बता दें कि पीएम मोदी बंगाल की चुनावी रैलियों में ममता बनर्जी पर “दीदी ओ दीदी” कहकर और तंज मारकर हमला करते रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | नीतीश ने ममता, अखिलेश से की मुलाकात, सर्वदलीय बैठक का रखा गया विचार

ममता बनर्जी पर पीएम मोदी के “दीदी ओ दीदी” वाले तंज का जबाव भी अखिलेश यादव ने दिया है। अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर ममता को बधाई देते हुए “दीदी ओ दीदी” के जवाब में “दीदी जिओ दीदी” लिखा है।

अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर लिखा “पश्चिम बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है। # दीदी_जिओ_दीदी”।


 
अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को बधाई और पीएम मोदी के कटाक्ष देते हुए उक्त संदेश के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें ममता बनर्जी अखिलेश यादव को स्नेह से दुलारती नजर आ रहीं है।










संबंधित समाचार