यूपी की राजनीति में नया मोड़, बसपा के कई नेता सपा में हो सकते हैं शामिल, ये है वजह
उत्तर प्रदेशमें राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी के विधायकों की बगावत से यूपी की राजनीति में बड़ा मोड़ आता दिख रहा है। बताया जाता है कि बसपा के कई और नेता सपा में जाने की तैयारी कर रहे हैं। पढिये, डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी के बीच हो रही तकरार बढ़ती ही जा रही है। लेकिन दोनों के बीच बढती इस तकरार का फायदा किसे होगा, यह तो भविष्य बतायेगा लेकिन मौजूदा संकेत बताते हैं कि वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से अखिलेश को बड़ा फायदा मिल सकता है। बसपा के कई नेताओं की नजरें सपा पर टिकी हुईं बताई जाती है।
यह भी पढ़ें |
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की इच्छा, गठबंधन की ओर से 'नेताजी' बनें प्रधानमंत्री
बता दें कि मायावती ने बहुजन समाज पार्टी में बगावत करने वाले सात विधायकों को पहले ही निलंबित कर चुकी हैं। निलंबित विधायकों में गुरुवार को भी अखिलेश यादव से मुलाकात की है। ये सभी नेता सपा में शामिल होने की तैयारी में हैं। वहीं इनके अलावा कई और प्रमुख नेता अभी अखिलेश यादव के संपर्क में हैं। बताया जा रहा है कि बागी विधायकों के अलावा अन्य नेता भी जल्द ही समाजवादी पार्टी में शामिल हो जायेंगे, जिसके लिए उनकी सपा मुखिया से मुलाकात भी हो चुकी है। अगर वाकई ऐसा होता है तो मायवती को एक बड़ा झटका लग सकता है।
यह भी पढ़ें |
मायावती के गठबंधन तोड़ने के ऐलान पर अखिलेश यादव का बड़ा पलटवार
मायावती के ओएसडी रहे गंगाराम अंबेडकर, जो होकर मिशन सुरक्षा परिषद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, ने भी सपा अध्यक्ष से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि वे 2022 तक चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।