सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा- सच बोलने वालों को साजिशन दबाया जा रहा है, पढ़ें पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि देश में लोकतंत्र की बात करने वालों, सत्ता में बैठे लोगों को बेनकाब करते करने वालों तथा सच बोलने वालों पर साजिश के तहत दबाव बनाया जा रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस नेता सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट


जयपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि देश में लोकतंत्र की बात करने वालों, सत्ता में बैठे लोगों को बेनकाब करते करने वालों तथा सच बोलने वालों पर साजिश के तहत दबाव बनाया जा रहा है।

केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए पायलट ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए अच्‍छा संकेत नहीं है। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि पार्टी राज्‍य के आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेगी व दुबारा सरकार बनाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पायलट ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, 'हमें लगता है कि जो लोकतंत्र की बात करता है, सत्ता में बैठे लोगों को बेनकाब करने की बात करता है, हकीकत बयान करता है, निडरता से बिना डरे सदन के अंदर अपनी बात को रखता है.. कहीं ना कहीं साजिश पूर्ण तरीके से उन लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है।'

कांग्रेस ने राहुल गांधी के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिये बुधवार को यहां शहीद स्मारक पर एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय ‘‘मौन सत्याग्रह’’ किया।

इस कार्यक्रम में पायलट ने कहा, 'आज व्यक्ति विशेष की बात नहीं, बल्कि पूरी व्यवस्था की है, जिस प्रकार से इसे दूषित किया जा रहा है और एक लोकतंत्र के अंदर जो न्याय होना चाहिए, खुलेपन से बात करने की आजादी होनी चाहिए और एक टकराव का और नफरत का माहौल बन रहा है, यह ठीक नहीं है ।’’

उन्होंने कहा, ‘अलग-अलग एजेंसियों का दुरूपयोग किया जा रहा है.. संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है .. यह हमारे भारत के लोकतंत्र के लिये कोई शुभ संकेत नहीं है।'

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में सरकार एवं संगठन आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे, और जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर कलह और फूट किसी से छिपी नहीं है।

पायलट ने कहा, ‘हम सबने मिलकर निर्णय किया है कि इस बार हम (सत्तारूढ़ दल को वोट नहीं देने की) परिपाटी को तोडेंगे.. कांग्रेस की सरकार यहां पर रिपीट होगी। भाजपा के अंदर जो बिखराव है सबने देखी है और मैं ऐसा मानता हूं, संगठन और सत्ता अगर हम लोग मिलकर काम करेंगे तो 25 साल का जो क्रम चल रहा है उसको हम तोड़ सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी स्नेह, अहिंसा और लोकतंत्र की मजबूती की बात करते हैं, लेकिन उन्हें भी निशाना बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा ‘‘राहुल गांधी ने हमेशा ही प्यार, अंहिसा, लोकतंत्र की मजबूती की, लोगों को जुड़ने बात की है उनको भी लक्षित करके, उनके साथ जो भी हुआ है वह हम सबके सामने है, लेकिन हम पीछे हटने वाले नहीं हैं बात को मजबूती से रखेंगे और जनता के बीच में जायेंगे और अंतत: लोकतंत्र में जनता और वोट सबसे बड़ी ताकत है और मुझे लगता है कि आज लोगों का मन हटा है भाजपा की केंद्र की सरकार से। उसका भी लाभ कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी को मिलेगा।’’

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार और कांग्रेस पार्टी ने उनकी मांगों पर सहमति जताई है, जिसमें पेपर लीक पर कार्रवाई, पिछली भाजपा सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार और आरपीएससी में नियुक्ति में पारदर्शिता और सदस्यों की नियुक्ति के लिए मानदंड तय करना शामिल है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस पर नियम-कानून भी बनाये जायेंगे।










संबंधित समाचार