पायलट समर्थक विधायक ने कहा: हमारी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई हो

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता सचिन पायलट के समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा है कि बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा ,‘‘ हम सब लोग कांग्रेस के साथ हैं और हमारी निष्ठा पार्टी आलाकमान में है।’’

पायलट समर्थक विधायक (फाइल)
पायलट समर्थक विधायक (फाइल)


जयपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट के समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा है कि बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा ,‘‘ हम सब लोग कांग्रेस के साथ हैं और हमारी निष्ठा पार्टी आलाकमान में है।’’

सोलंकी ने यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा,‘‘आज भी हमारी निष्ठा आलाकमान के साथ है.. हम सब लोग कांग्रेस के साथ हैं.. कांग्रेस के हाथ मजबूत करना चाहते हैं। लेकिन युवा, बेरोजगारी (को लेकर), भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की जो हमारी मांग है उसके ऊपर कोई सकारात्मक कार्रवाई होनी चाहिए जिससे संदेश जाये कि हम जिस दृष्ष्टि के साथ आगे बढ़े थे उसका कोई ना कोई निस्तारण निकल रहा।’’

विधायक ने उक्त मांगों को लेकर आंदोलन के तेज होने संबंधी सवाल पर कहा,‘‘आंदोलन तेज होगा या नहीं होगा , यह तो मैं कह नहीं सकता हूं। लेकिन हम सब लोग पायलट साहब के साथ (हैं).. पायलट साहब जो भी निर्देश देंगे.. जो भी उनका इशारा होगा हम करेंगे, हम सब लोग उनके साथ रहेंगे।’’

उल्‍लेखनीय है कि पायलट ने हाल ही में अजमेर से जयपुर तक ‘जनसंघर्ष यात्रा’ निकालने के बाद राज्‍य सरकार के सामने तीन मांगें रखी थीं जिनमें राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का पुनर्गठन, प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक होने से प्रभावित युवाओं को मुआवजा और पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की उच्चस्तरीय जांच कराना शामिल है।

इसके बाद पार्टी आलाकमान ने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत एवं पायलट के बीच के विवाद को सुलझाने के प्रयास के तहत इन नेताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद सूत्रों का दावा है कि पार्टी ने राज्य के दोनों नेताओं के लिए एक साथ काम करने और एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ने का फॉर्मूला तैयार किया है।

 










संबंधित समाचार