रोहित शेखर तिवारी की हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी अपूर्वा को किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी के पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी के पुत्र रोहित शेखर की हत्या मामले में पत्नी अपूर्वा शुक्ला को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

रोहित शेखर तिवारी पत्नी अपूर्वा के साथ
रोहित शेखर तिवारी पत्नी अपूर्वा के साथ


नई दिल्ली: यूपी के पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी के पुत्र रोहित शेखर की हत्या मामले में पत्नी अपूर्वा शुक्ला को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को अपूर्वा के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं, जिसके बाद यह गिरफ्तारी की गई है। शनिवार को पुलिस ने अपूर्वा से 8 घंटे तक लंबी पूछताछ की।

मामले में क्राइम ब्रांच का कहना है कि रोहित के साथ शादीशुदा जिंदगी से अपूर्वा शुक्ला तिवारी खुश नहीं थी। यही वजह है कि अपूर्वा ने पति रोहित को अकेले में गला और मुंह दबाकर मार डाला।

 

बता दें कि15 अप्रैल की रात को रोहित की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई थी। इसके बाद से ही पुलिस रोहित की पत्नी, भाई, रिश्तेदार और नौकरों से पूछताछ कर रही है।










संबंधित समाचार