IND vs NZ: 46 रन पर सिमटी टीम इंडिया, तो रोहित शर्मा को हुआ अपनी गलती का एहसास

डीएन ब्यूरो

बेंगलुरु टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम का बल्ले से बहुत बुरा हाल रहा और टीम 46 रनों पर सिमट गई। रोहित शर्मा ने इसकी वजह को लेकर खुलासा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा


बेंगलुरु: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम के बल्लेबाजों का दिन काफी खराब रहा। जिसकी वजह यह है कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में महज 46 रनों पर सिमट (Team India all out for 46) गई, जो टीम इंडिया का अपनी सरजमीं पर भारत का सबसे कम टोटल है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल भारतीय टीम का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है।

भारत के 5 खिलाड़ी हुए शून्य पर आउट

भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। बड़ी मुश्किल से टीम के दो बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (13) और ऋषभ पंत(20) दहाई का आंकड़ा पार कर सके। टीम इंडिया की पारी समाप्त होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम डेवोन कॉन्वे (91) की शानदार पारी की बदौलत दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 3 विकेट पर 180 रन बना चुकी है। इस तरह से न्यूजीलैंड की टीम ने 134 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है। 

कीवी टीम मुकाबले में काफी आगे

यह भी पढ़ें | IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार पर कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान

पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे दिन टीम इंडिया की खराब बैटिंग के चलते कीवी टीम अब इस मैच में काफी आगे हो गई है। ऐसे में भारत के लिए मैच के बचे बाकी तीन दिनों में जीतना या ड्रा करना बहुत बड़ी चुनौती दिख रही है। मैच की स्थिति को देखते हुए भारतीय टीम को अब शानदार प्रदर्शन करने की जरुरत है। 

रोहित ने अपने फैसले पर जताया दुख

दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी की वजह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाला गलत फैसला बताया और इस पर अफसोस भी जताया। भारतीय कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'बतौर कप्तान 46 रन का स्कोर देखकर दुखी हूं क्योंकि पहले बल्लेबाजी का फैसला मेरा था, लेकिन साल में एक या दो खराब फैसले चलते हैं।'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था सबसे कम स्कोर

यह भी पढ़ें | IND vs NZ: रोहित शर्मा ने तोड़ा इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले इंडियन

बता दें कि भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट की पारी में सबसे कम स्कोर (Lowest Total) 36 रन है। साल 2020 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर थी। इस दौरान एडिलेड (Adelaide) में टीम इंडिया 36 रन पर ढेर हो गई थी।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/
 










संबंधित समाचार