Road Accident: देश में नहीं थम रहे सड़क हादसे, दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

ओडिशा के आंगुल एवं बोलांगिर जिलों में रविवार को अलग-अलग दुर्घटनाओं में सुबह की सैर के दौरान गाड़ियों की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


भुवनेश्वर: ओडिशा के आंगुल एवं बोलांगिर जिलों में रविवार को अलग-अलग दुर्घटनाओं में सुबह की सैर के दौरान गाड़ियों की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आंगुल जिले में एक वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की जबकि बोलांगिर में एक गाड़ी की टक्कर से एक व्यक्ति मौत हो गयी ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आंगुल जिले में पल्लहारा थानाक्षेत्र में मुक्तापुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दो दोस्तों-राजेश सुंधी और मदब कुमार समाद की जान चली गयी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि बोलांगिर जिले के पटनागढ़ में गेदाबांझी छक के पास एक गाड़ी ने एक आदिवासी युवक को कुचल दिया।

उन्होंने बताया कि इस आदिवासी युवक की पहचान 12 वीं कक्षा के विद्यार्थी पुरूषोत्तम भाई के रूप में हुई। उनके अनुसार जब वह अपने चार दोस्तों के साथ सुबह की सैर पर था, तब उसके साथ यह हादसा हुआ।

इस दुर्घटना के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया जिससे बोलांगिर और पटनागढ़ के बीच यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची और उसने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया।










संबंधित समाचार