ओडिशा रेल हादसे में मृतकों की संख्या 278 हुई: रेलवे

डीएन ब्यूरो

रेलवे ने सोमवार को कहा कि ओडिशा दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 278 हो गई है क्योंकि गंभीर रूप से घायलों तीन और यात्रियों की मौत हो गई।

ओडिशा रेल हादसे (फाइल)
ओडिशा रेल हादसे (फाइल)


भुवनेश्वर: रेलवे ने सोमवार को कहा कि ओडिशा दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 278 हो गई है क्योंकि गंभीर रूप से घायलों तीन और यात्रियों की मौत हो गई।

इस बीच, राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार मृतकों की संख्या अब भी 275 है।

खुर्दा रोड डिविजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) रिंकेश रॉय ने बताया कि इस हादसे में 278 लोगों की मौत हुई है और करीब 1100 लोग घायल हुए हैं।

इससे पहले, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री ममता बनर्जी ने आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उनके राज्य के ही 61 लोग मारे गए हैं और 182 अन्य अब भी लापता हैं।

रॉय ने कहा कि 278 शवों में से 177 की पहचान कर ली गई है जबकि 101 शवों की पहचान बाकी है और इन शवों को छह अस्पतालों में रखा गया है।

 










संबंधित समाचार