Road Accident: झारखंड के तीन श्रमिकों की भोपाल में दर्दनाक मौत, एक घायल, ट्रक बना यमराज

डीएन ब्यूरो

भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक इलाके में शुक्रवार रात एक ट्रक की चपेट में आने से मूल रुप से झारखंड के रहने वाले तीन मजदूरों की मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भोपाल सड़क हादसा
भोपाल सड़क हादसा


भोपाल: राजधानी के गोविंदपुरा औद्योगिक इलाके में शुक्रवार रात एक ट्रक की चपेट में आने से मूल रुप से झारखंड के रहने वाले तीन मजदूरों की मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में दो श्रमिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक श्रमिक ने शनिवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल मजदूर का उपचार शासकीय हमीदिया अस्पताल में किया जा रहा है।

पुलिस थाने के निरीक्षक जितेंद्र पाठक ने बताया कि शुक्रवार देर रात औद्योगिक क्षेत्र के एक कारखाने से काम के बाद लौट रहे चार श्रमिक ट्रक की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में हसन अंसारी (19), अमजद चौधरी (22) और हशमउद्दीन (28) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि परवेज अंसारी की हालत नाजुक है और उसका उपचार हमीदिया अस्पताल में किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि घर लौटते समय अमजद की मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म हो गया था। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल को धक्का लगाते हुए हसन और अमजद अपने कमरे जा रहे थे जबकि साथ काम करने वाले हशमउद्दीन और परवेज चल रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी बीच एक ट्रक ने चारों को टक्कर मार दी और चालक ट्रक सहित फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि चारों मजदूर झारखंड के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज करके मामले की जांच कर रही है और टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक की तलाश की जा रही है।










संबंधित समाचार