Road Accident in UP: मऊ में भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 10 घायल
यूपी के मऊ में सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मऊ: जनपद में भीषण सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक महिला की मौत जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां दो लोगों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना गाज़ीपुर जनपद के 6 लेन बाराचवर में हुई है।
जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु बिहार प्रान्त के निवासी हैं। वे अयोध्या से दर्शन कर बिहार वापस जा रहे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं से भरी बस 6 लेन बाराचवर में खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें एक महिला मौत और 10 लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना पर एसडीएम, नायब तहसीलदार सहित तमाम पुलिस कर्मी जिला अस्पताल में मौजूद घायलों का हालचाल जानने के लिए पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि सभी श्रद्धालु बिहार प्रान्त के निवासी हैं। बस चालक को झपकी के कारण हादसा हुआ। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।