Road Accident in UP: महोबा में तेज रफ्तार कार ने ली 4 की जान, ऐसा हुआ हादसा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के महोबा में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा से इलाके में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महोबा में भीषण सड़क हादसा
महोबा में भीषण सड़क हादसा


महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा महोबा के नेशनल हाईवे (कानपुर-सागर) स्थित श्रीनगर थाना क्षेत्र के बरा गांव का है।

हादसे में नरेश नागर, अवधेश व चालक भूरा गुर्जर निवासी बरखेड़ी थाना नजीराबाद जिला भोपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 23 वर्षीय पूजा नागर निवासी अरनिया माता थाना नीमच जिला राजगढ़ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। यहां उपचार दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन मशीन से सड़क से अलग कराया गया।

जानकारी के अनुसार नरेश नागर पुत्र सिद्धनाथ, अवधेश नागर पुत्र बाबूलाल निवासीगण हिनौती सड़क बैसरिया राेड भोपाल अन्य लोगों के साथ प्रयागराज महाकुंभ गए थे। 

यह भी पढ़ें | महोबा में आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार से मिला सपा विधायकों का प्रतिनिधिमंडल

शुक्रवार की सुबह ये लोग अल्टो कार से वापस लौटकर भोपाल जा रहे थे। रास्ते में कानपुर सागर हाईवे पर थाना कस्बा श्रीनगर के पास बने बरा नाला के पास तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर हो गई। 

कार की रफ्तार तेज थी और वो अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

जिला अस्पताल में तैनात डॉ. हेमेंद्र कुमार ने बताया कि एंबुलेंस की मदद से तीन अज्ञात शवों को जिला अस्पताल लाया गया है। इसके अलावा घायल अवस्था में एक महिला को भी भर्ती कराया गया है, जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। 

एसपी पलाश बंसल ने बताया क‍ि अल्टो कार व ट्रक में भिड़ंत हुई है। इसमें चार यात्री सवार थे और चारों मप्र राज्य के निवासी थे। प्रथम दृष्टया पता चला है कि चालक को नींद आने के कारण यह दूसरे साइड में चले गए। जिससे यह दुर्घटना हुई। तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि महिला ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh Police: अरुण कुमार श्रीवास्तव बनाये गये महोबा के नये पुलिस अधीक्षक

मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कराकर अग्रिम कार्रवाई कराई जा रही है।

 










संबंधित समाचार