दुष्कर्म पीड़िता ने पैरवी नहीं करने की धमकी मिलने की शिकायत की

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की एक दुष्कर्म पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है कि उसे इस बात के लिये धमकी दी जा रही है कि वह अदालत में अपने मामले की पैरवी नहीं करे।

धमकी मिलने की शिकायत की (फाइल)
धमकी मिलने की शिकायत की (फाइल)


उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद जिले की एक दुष्कर्म पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है कि उसे इस बात के लिये धमकी दी जा रही है कि वह अदालत में अपने मामले की पैरवी नहीं करे।

रविवार को ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भेजी शिकायत में महिला ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को अदालत में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने और साक्ष्य देने पर उन्हें खत्म कर दिए जाने की धमकी दी जा रही है।

यह मामला संज्ञान में आते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगा दी गई हैं।

यह भी पढ़ें | उन्नाव रेप पीड़िता को एयरलिफ्ट कर लाया गया दिल्ली, सफदरजंग अस्पताल में चल रहा इलाज

सहायक पुलिस आयुक्त (मोदी नगर) रत्नेश त्रिपाठी ने कहा कि पिछले वर्ष, इस महिला के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के साथी महिला और उसके परिवार पर दबाव बना रहे हैं ताकि वह अपने मामले में पैरवी ना करे और दुष्कर्म का आरोपी बरी हो जाए।

उन्होंने कहा कि आरोपी व्यक्ति के साथियों ने बड़ी तादाद में हथियार और कारतूस के कई वीडियो भी भेजे हैं जिसको लेकर एक अन्य मामला भी दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: शादी का झांसा देकर दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म, एक हुई गर्भवती तो मुकरा आरोपी

अधिकारी ने बताया कि महिला को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।










संबंधित समाचार