यूपी राज्य सभा चुनाव: बसपा को झटका, मुख्तार अंसारी की वोटिंग पर रोक

डीएन संवाददाता

राज्यसभा चुनाव के लिये कल होने वाली वोटिंग से ठीक पहले बीएसपी को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी के मतदान पर रोक लगा दी है। पूरी खबर..

मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो)
मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: यूपी में राज्य सभा चुनाव के लिये शुक्रवार को होने वाले मतदान से ठीक पहले बसपा को बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस राजुल भार्गव की एकल पीठ ने निर्दलीय विधायक मुख्तार अंसारी के मतदान पर रोक के आदेश जारी कर दिये हैं।

गौरतलब है कि स्पेशल जज एससी एसटी गाजीपुर ने इस माह 20 मार्च को मुख्तांर अंसारी को राज्यसभा मे वोट देने के लिए छूट दी थी परन्तु राज्य सरकार ने स्पेशल जज के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी । जिसपर कार्यवाही करते हुए जस्टिस राजुल भार्गव की एकल पीठ ने यह आदेश दिया है।बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी अब उत्तर प्रदेश में राज्य सभा चुनाव के लिये मतदान नहीं कर सकेंगे।

 










संबंधित समाचार