राजस्थान विधानसभा से जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी

डीएन ब्यूरो

राजस्थान विधानसभा ने मंगलवार को जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय, रानपुर (कोटा) विधेयक, 2023 को ध्वनिमत से मंजूरी प्रदान कर दी।

जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी


जयपुर: राजस्थान विधानसभा ने मंगलवार को जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय, रानपुर (कोटा) विधेयक, 2023 को ध्वनिमत से मंजूरी प्रदान कर दी।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि विश्वविद्यालयों की संख्या की दृष्टि से राजस्थान देश में गुजरात के बाद दूसरे स्थान पर है। देश में सर्वाधिक तीन महिला विश्वविद्यालय भी राजस्थान में हैं। उन्होंने कहा कि आगामी समय में राजस्थान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी होगा।

यह भी पढ़ें | राज्य विधानसभा चुनावों के परिणाम लोकसभा चुनाव की दिशा तय करेंगे

यादव विधानसभा में जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय, रानपुर (कोटा) विधेयक, 2023 पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे। चर्चा के बाद सदन ने विधेयक को संशोधित रूप में ध्वनिमत से पारित कर दिया।

मंत्री ने कहा कि प्रस्तावित विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य आदिवासी समाज के विद्यार्थियों के साथ ही अन्य वर्गों के विद्यार्थियों को बिना भेदभाव उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान के समुचित अवसर उपलब्ध करवाना है। यह निजी विश्वविद्यालय सामाजिक जन सहयोग से स्थापित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: अजमेर शहर में ई-रिक्शा के सुचारू संचालन के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे

इसके बाद विधानसभाध्यक्ष सी. पी. जोशी ने विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।










संबंधित समाचार