देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सर्वाधिक सात प्रतिशत बजट राजस्थान में खर्च हो रहा है

डीएन ब्यूरो

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजस्थान मॉडल स्टेट है। देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सर्वाधिक सात प्रतिशत बजट राजस्थान में खर्च हो रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत


जयपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजस्थान मॉडल स्टेट है। देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सर्वाधिक सात प्रतिशत बजट राजस्थान में खर्च हो रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के माध्यम से प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को ऐसा विस्तार दिया है कि आमजन को मंहगे इलाज की चिंता से हमेशा के लिए मुक्ति मिल गई है।

मीणा शुक्रवार को विधानसभा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (मांग संख्या-27) तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग (मांग संख्या-28) की अनुदान मांगों पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे।

चर्चा के बाद सदन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की 101 अरब 74 करोड़ 40 लाख रुपये तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की 49 अरब 7 करोड़ 40 लाख 89 हजार रुपये की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित कर दी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ’राइट टू हेल्थ’ (स्वास्थ्य का अधिकार) विधेयक राजस्थान की जनता के हित में है, यह पारित होना चाहिए। उन्होंने इस पर सदन से एक राय बनाने का आग्रह किया। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि ‘राइट टू हेल्थ’ के अंतर्गत इमरजेंसी में इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

मीणा ने कहा कि प्रदेश में 75 जनता क्लीनिक शुरु किए जा चुके हैं तथा जहां भी भवन उपलब्ध होगा वहां एक अप्रैल तक जनता क्लीनिक शुरु कर दिए जाएंगे।

इसके बाद सभापति ने सदन की बैठक 12 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी।










संबंधित समाचार