छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर


रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भेजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भंडारपदर गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में हरेली पर गोमूत्र खरीदी की शुरुआत, जानिये इस योजना के बारे में

उन्होंने बताया कि भेजी थाना क्षेत्र में डीआरजी के दल को गश्त पर भेजा गया था। दल जब भंडारपदर गांव के जंगल में था तभी नक्सलियों ने सुरक्षा बल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब सुरक्षा बल के जवानों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां एक नक्सली का शव बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें: भाजपा ने छत्तीसगढ़​ सरकार पर जताया अविश्वास, चर्चा जारी

उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान डिवीजनल कमेटी सदस्य माड़वी हडमा के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। (भाषा)










संबंधित समाचार