रेटिंग एजेंसी मूडीज की रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार के कदमों पर अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज की टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। जानिये, क्या बोले राहुल गांधी..
नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार के कदमों पर अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज की टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए अर्थव्यवस्था के स्तर पर उन्हें पूरी तरह नाकाम बताया है।
Moody's has rated Modi's handling of India's economy a step above JUNK.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 2, 2020
Lack of support to the poor and the MSME sector means the worst is yet to come.https://t.co/bOtH1P3pBZ
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी बोले- बढ़ी महंगाई और टैक्स की लूट से लोगों का घुट रहा है दम
गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया “भारतीय अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए मोदी सरकार जिस तरह के प्रयास कर रही है, रेटिंग एजेंसी मूडीज ने उसे जंक यानी कचरे के स्तर से महज एक कदम ऊपर बताया है। गरीबों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों-एमएसएमई को मदद नहीं मिलने का तात्पर्य है कि आने वाले समय में स्थिति बहुत खराब होने वाली है।”
LIVE: Congress Party Press Briefing by Shri @sunilkjakhar via video conferencing https://t.co/TZ6GWh4Xqx
— Congress Live (@INCIndiaLive) June 2, 2020
बाद में कांग्रेस प्रवक्ता सुनील जाखड़ ने संवाददाता सम्मेलन में गांधी की इस टिप्पणी के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा कि श्री गांधी ने सच्चाई को सामने रखा है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। सरकार का नेतृत्व घमंडी हाथों है और उसे असलियत की तस्वीर कांग्रेस इसी तरह से दिखाती रहेगी।
यह भी पढ़ें |
रसोई गैस सिलेंडर कीमत को लेकर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर कड़ा हमला
गौरतलब है कि वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूीडीज ने सोमवार को भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर अपनी रिपोर्ट में इसे बहुत खराब बताया है और सरकार के 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा के बावजूद उसके प्रयास को जंक करार दिया है।(वार्ता)