राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हादसे से रेसर के ई कुमार की मौत
चेन्नई मशहूर रेसर के ई कुमार की एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई भारतीय राष्ट्रीय कार रेसिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दौर के दौरान मद्रास इंटरनेशनल सर्किट पर हुए हादसे के कारण मौत हो गई । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चेन्नई: मशहूर रेसर के ई कुमार की एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई भारतीय राष्ट्रीय कार रेसिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दौर के दौरान मद्रास इंटरनेशनल सर्किट पर हुए हादसे के कारण मौत हो गई ।
दुर्घटना उस समय हुई जब कुमार की कार सुबह सलोन कार रेस के दौरान दूसरे प्रतिद्वंद्वी की कार से टकरा गई । कार ट्रैक से छिटककर घेरे से टकराई और नीचे गिर गई ।
यह भी पढ़ें |
तमिलनाडु में गहरी खाई में गिरी कार, आठ तीर्थयात्रियों की मौत, दो घायल
कुछ ही मिनटों में रेस रोक दी गई और कुमार को मलबे से निकाला गया । उन्हें एंबुलैंस से पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों के पूरे प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका ।
टूर्नामेंट के चेयरमैन विकी चंडोक ने कहा ,‘‘ यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है । कुमार अनुभवी रेसर थे । मैं उन्हें कई बरस से जानता था । एमएमएससी और पूरा रेसिंग जगत उनके निधन पर शोक व्यक्त करता है और उनके परिवार को सांत्वना देता है ।’’
यह भी पढ़ें |
तमिलनाडु में पटाखा बनाने की फैक्टरी में विस्फोट, एक श्रमिक की मौत
उन्होंने यह भी बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है । कुमार के सम्मान में दिन की बाकी रेस रद्द कर दी गई ।