जानिये, नामीबिया के विशेषज्ञों ने मुकुंदरा हिल्स अभ्यारण्य को सर्वाधिक उपर्युक्त क्यों माना? पढ़िये पूरी कहानी
दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से आए विशेषज्ञ दल ने भारत का दौरा करने के बाद कोटा जिले के मुकुंदरा हिल्स अभ्यारण्य को चीतों के प्राकृतिक आवास के लिए सबसे अधिक बेहतर स्थान पाया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोटा: दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से आए विशेषज्ञ दल ने भारत का दौरा करने के बाद कोटा जिले के मुकुंदरा हिल्स अभ्यारण्य को चीतों के प्राकृतिक आवास के लिए सबसे अधिक बेहतर स्थान पाया है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Rajasthan: राजस्थान में दर्दनाक हादसा, SUV पलटने से पांच लोगों की हुई मौत, कई घायल
आधिकारिक जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के आमंत्रण पर पिछले महीने दक्षिण अफ्रीकी महाद्वीप के देश नामीबिया की चीतों के संरक्षण-पुनर्वास की दृष्टि से काम करने वाले विशेषज्ञों की एक टीम ने चीतों के पुनर्वास के स्थानों का आकलन करने के लिए भारत के तीन अभयारण्य क्षेत्रों कूनो नेशनल पार्क, गांधी सागर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और मुकुंदरा हिल्स नेशनल पार्क का दौरा किया था।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: कोटा में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन से हटाये के अवैध कब्जे
इनमें मुकुंदरा हिल्स नेशनल पार्क राजस्थान में है जो कोटा, झालावाड़ जिले और चित्तौड़गढ़ जिले में रावतभाटा के कुछ हिस्सों में फैला हुआ है। शेष दोनों अभयारण्य पड़ौसी राज्य मध्यप्रदेश में है।(वार्ता)