महराजगंजः कौतुहल का विषय बना सम्मै माता के सामने पड़ा अजगर, देखने को उमड़ रही भारी भीड़
यूपी के महराजगंज जनपद में लेहड़ा क्षेत्र के सम्मै माता स्थान के सामने एक अजगर कौतुहल का विषय बन गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः लेहड़ा क्षेत्र स्थित माता सम्मै माता स्थान के सामने एक अजगर का बच्चा कौतुहल का विषय बन गया है। इस सांप को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: सपा विधायक इरफान सोलंकी से पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने की मुलाकात
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: मिलिये इस ग्रामीण कलाकार से, जिसका हुनर आपको भी कर देगा तरोताजा, देगा नया जोश
सांप ठंड से बेहाल
डाइनामाइट न्यूज़ के बृजमनगंज संवादाता के अनुसार लेहड़ा क्षेत्र के सम्मै माता स्थान के सामने ठंड से बेहाल एक अजगर सांप का बच्चा बेसुध पड़ा हुआ है। इसे देखने के लिए लोगो की भीड़ जुट रही है।
यहां आये लोगों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस सांप को ठंड लग गई है। जिससे उसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में दिक्कत हो रही है। इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: अचानक अजगर दिखने से मचा हड़कंप, देखते ही देखते लगा लोगों का जमावड़ा