Road Accident in Bihar: बिहार के पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) संख्या 57 पर पाइप से लदे एक ट्रक के पलटने से दबकर आठ लोगों की मौत हो गई । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत
पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत


पूर्णिया: बिहार में पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) संख्या 57 पर पाइप से लदे एक ट्रक के पलटने से दबकर आठ लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सोमवार की सुबह एनएच 57 पर जलालगढ़ में काली मंदिर के पास ट्रक पलटने से उसपर लदे लोहे के पाइप के नीचे दबने से आठ मजदूरों की मौत हो गई । सभी मजदूर लोहे के पाइप के ऊपर सोए हुए थे तभी अचानक यह हादसा हुआ ।

पुलिस के अनुसार, ट्रक अगरतला से जम्मू कश्मीर जा रहा था और उस पर बोरवेल का सामान लगा था । ट्रक की गति काफी तेज थी और संभवतः चालक को झपकी आ गई जिसके कारण वाहन पलट गया ।

ट्रक पर सवार सभी मजदूर राजस्थान के बताए जाते हैं । इस दुर्घटना में छह अन्य मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।(वार्ता)










संबंधित समाचार