बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पकड़े गये शख्स को लेकर पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा, जानिये पूरा अपडेट
पंजाब पुलिस ने बुधवार को कहा कि बेंगलुरु हवाई अड्डे पर मंगलवार को जो व्यक्ति पकड़ा गया था वह 2015 में पंजाब में हुए बेअदबी मामलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक संदीप बरेता नहीं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने बुधवार को कहा कि बेंगलुरु हवाई अड्डे पर मंगलवार को जो व्यक्ति पकड़ा गया था वह 2015 में पंजाब में हुए बेअदबी मामलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक संदीप बरेता नहीं है।
पुलिस ने कहा कि बेंगलुरु हवाई अड्डे पर रोके गए व्यक्ति की जांच में पाया गया कि वह पंजाब पुलिस द्वारा वांछित व्यक्ति संदीप बरेता नहीं बल्कि दिल्ली निवासी संदीप मन्नान है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दावा किया गया था कि बेंगलुरु हवाई अड्डे से स्थानीय पुलिस ने जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया था वह संदीप बरेता है।
यह भी पढ़ें |
Crime News: रंगों का त्योहार होली हुआ बदरंग, खूब मचा हुड़दंग, दिल्ली में पांच लोगों की हत्या
फरीदकोट पुलिस ने बुधवार को ट्वीट किया,‘‘ बेंगलुरु हवाई अड्डे से आव्रजन अधिकारियों का संदेश मिला जो नयी दिल्ली के ओम प्रकाश के बेटे संदीप को हिरासत में लिए जाने का था...।’’
ट्वीट में कहा गया,‘‘ मामले की तत्काल जांच की गई। यह पाया गया कि बेंगलुरु हवाई अड्डे में हिरासत में लिया गया व्यक्ति हरियाणा के सिरसा का रहने वाला, बेअदबी का आरोपी संदीप बरेता नहीं है।’’
पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक एसपीएस परमार ने बुधवार को कहा बेंगलुरु पुलिस ने किसी अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया था, संदीप बरेता को नहीं। परमार बेअदबी के तीन मामलों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल के प्रमुख हैं।
यह भी पढ़ें |
क्या खत्म हो गया है कानून का खौफ? दिल्ली में अपराधियों ने एक शख्स को इस तरह मारी गोली
भगोड़ा अपराधी बरेता के खिलाफ पंजाब पुलिस ने, फरीदकोट जिले में हुए बेअदबी के मामलों में वांछित होने की वजह से लुकआउट नोटिस जारी किया है। इनमें से एक मामला फरीदकोट में 2015 में गुरुग्रन्थ साहिब की एक ‘बीर’ (प्रति) चोरी होने से संबंधित है।
इस घटना के बाद इलाके में बेअदबी के, हाथों से तैयार पोस्टर पाए गए तथा बरगारी इलाके में गुरुग्रन्थ साहिब के फाड़े गए कुछ पृष्ठ बिखरे हुए मिले।
जिले में इन घटनाओं के बाद लोगों ने तीव्र विरोध प्रदर्शन किया। अक्टूबर 2015 में बेहबलकलां में बेअदबी की घटना के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में दो लोग मारे गए। कोटकपुरा में ऐसी ही घटना में कुछ लोग घायल हो गए थे।