Punjab के मोहाली में बड़ा हादसा, तीन मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के दबे होने की आशंका
पंजाब के मोहाली एक बहुमंजिला इमारत आज अचानक ढह गई। जिसके चलते मलबे में कई लोग दब गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मोहाली: पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को एक भयानक हादसा हुआ, जब एक 3 मंजिला इमारत अचानक ढह गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस दुर्घटना में 10-15 लोगों मलबे में दबे होने की आशंका है।
घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
बेसमेंट में चल रहा था खुदाई का काम
यह भी पढ़ें |
Punjab: इस घर में बीता पूर्व पीएम Dr Manmohan Singh का बचपन, देखिए उनका पुराना मकान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिल्डिंग में पहली और दूसरी फ्लोर पर पीजी था और तीसरी फ्लोर पर जिम चलाया जा रहा था। बिल्डिंग रेसिडेंशियल बताई जा रही है। रेसिडेंशियल में अवैध रूप से जिम और पीजी का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के साथ बेसमेंट की खुदाई चल रही थी।
बिल्डिंग में रॉयल जिम हो रहा था संचालित
यह इमारत हाल ही में बनी थी और इसमें एक रॉयल जिम भी संचालित हो रहा था। आशंका जताई जा रही है कि घटना के समय जिम में लोग कसरत कर रहे होंगे, जिससे जानमाल के नुकसान की संभावना व्यक्त की जा रही है। फिलहाल इमारत के गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
घटना पर बोले डिप्टी कमिश्नर
यह भी पढ़ें |
Delhi Election 2025: कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें किसे मिला टिकट
मोहाली के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय ने कहा, 'बचाव अभियान जोरों से चल रहा है, जिसकी निगरानी DC और SSP कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से NDRF टीम की मांग भेज दी है। कीमती जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।'
घटना के बाद मचा हडकंप
इस घटना ने स्थानीय निवासियों और प्रशासन को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है। पुलिस और बचाव दल मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।