लुक्सर जेल में कैदी की मौत, संदिग्ध अवस्था मिला शव, जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के लुक्सर जेल में बंद आजीवन कारावास के सजायाफ्ता कैदी की रविवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के लुक्सर जेल में बंद आजीवन कारावास के सजायाफ्ता कैदी की रविवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मरने के खिलाफ मेरठ और सहारनपुर जिले में हत्या सहित कई मामले चल रहे थे। हत्या के एक अन्य मामले में अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी जिसमें वह जेल में था ।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: शाहजहांपुर जेल में कैदी की मौत, जाने पूरा मामला
थाना इकोटेक-प्रथम की थानाध्यक्ष सरिता मलिक ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि लुक्सर जेल में बंद कैदी प्रवीण कुमार (58) को ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 13 अप्रैल को भर्ती करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान रविवार को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मरने वाला व्यक्ति मूल रूप से प्रदेश के सहारनपुर जिले का रहने वाला था ।
यह भी पढ़ें |
मोमोज खाने का मजा बनी सजा, दाे छात्र पहुंचे जेल, पढ़ें पूरा मामला