कैदी ने बैरक में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

डीएन ब्यूरो

छेड़छाड़ के मामले में बाराबंकी जिला कारागार में बंद कैदी ने रविवार को बैरक में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली।

कैदी ने बैरक में लगाई फांसी (प्रतीकात्मक फोटो)
कैदी ने बैरक में लगाई फांसी (प्रतीकात्मक फोटो)


बाराबंकी: छेड़छाड़ के मामले में बाराबंकी जिला कारागार में बंद कैदी ने रविवार को बैरक में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली।

यह भी पढ़ें: नोएडा- दो लोगों ने फांसी लगाई

जिला कारागार अधीक्षक आरके जायसवाल के मुताबिक असंद्रा थाना क्षेत्र के जरगांवा निवासी जगदीश नारायण उर्फ पंडित (40) 8 सितंबर 2019 को छेड़छाड़ के मामले में जेल बंद किया गया था। उसे बैरक नंबर 9 में रखा गया था। उन्होंने बताया कि दोपहर में अचानक उसने अपने गमछे से बरामदे में लगे लोहे के रॉड से फांसी लगा ली। जब तक बंदी रक्षक उसे बचाने के लिए पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

​​ यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh- पत्नी, बच्चों को मार कर आत्महत्या की

उन्होंने बताया कि कैदी के शव को बंदी रक्षकों द्वारा फंदे से उतारकर पुलिस को सूचना दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। जेल प्रशासन का कहना है बंदी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। (भाषा) 










संबंधित समाचार