पीएम मोदी ने मन की बात में कहा- आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 35वीं बार 'मन की बात' में देश वासियों के साथ अपने विचार साझा किये। उनकी प्रमुख बातें पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर..
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने पसंदीदा कार्यक्रम 'मन की बात' कार्यक्रम के 35 वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया।
'मन की बात' की प्रमुख बातें
1. आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं
2. जो लोग कानून को अपने हाथ में लेते हैं या हिंसा करते हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे वह जो हों
3. मुझे खुशी है कि भारत में 6 से 28 अक्टूबर तक FIFA अंडर 17 WorldCup का आयोजन होने जा रहा है
4. पर्यावरण के प्रति सजग होना जरूरी
यह भी पढ़ें |
हाइटेक हुआ सर्वोच्च न्यायालय, अब ऑनलाइन दायर होगी याचिका
5. खेल मंत्रालय ने खेल प्रतिभा की खोज के लिए Sports Talent Search Portal तैयार किया है
6. खुले मैदान में बचपन में क्रिकेट खेलने का अलग आनन्द मिलता है
7. 29 अगस्त को पूरा देश खेल दिवस के रूप में मनाता है, खेल.. जीवन का अहम हिस्सा
8. 28 अगस्त को ‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ को 3 साल हो रहे हैं, 30 करोड़ परिवारों को इसके साथ जोड़ा है
9. आप जितना मन की बात का इंतज़ार करते हैं, उससे ज़्यादा मैं आपके संदेशों का इंतज़ार करता हूं
10. मेरा प्रयास रहता है कि आपकी बातों को ज्यादा से ज्यादा सुनूं और उस पर चर्चा करूं
यह भी पढ़ें |
‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी, लखनऊ में हो रहा है कार्यक्रम
11. मन की बात से लाखों लोग जुड़ते हैं, जिससे काफी प्रसन्नता मिलती है
12. 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर स्वच्छता पर्व मनाने का संकल्प लें
13. मैं आह्वान करता हूं कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती से 15-20 दिन पहले से ही ‘स्वच्छता ही सेवा’ मुहिम चलाये
14. 2 लाख 30 हजार गांव खुले में शौच से मुक्त हुए
15. 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस होता है, डॉ. राधाकृष्णन राष्ट्रपति होने के बावजूद भी शिक्षक के रूप में खुद के ज्यादा पसंद करते थे
16. शिक्षक के बिना जीवन में ट्रांसफॉर्मेशन संभव नहीं