प्रधानमंत्री मोदी रायगढ़ पहुंचे, उपमुख्यमंत्री सिंहदेव और भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विजय शंखनाद रैली को संबोधित करने बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले पहुंचे जहां राज्य के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विजय शंखनाद रैली को संबोधित करने बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले पहुंचे जहां राज्य के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि मोदी आज दोपहर बाद विशेष विमान से रायगढ़ पहुंचे जहां राज्य के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं तथा राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर कोडातराई गांव के लिए रवाना हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी रायगढ़ जिले के कार्यक्रम में लगभग 6350 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में 50 बिस्तरों वाले 'क्रिटिकल केयर ब्लॉक' का भी शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत कुल 210 करोड़ रुपये की लागत से दुर्ग, कोंडागांव, राजनांदगांव, गरियाबंद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ जिलों में नौ ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का भी वितरण करेंगे। सिकल सेल परामर्श कार्ड का वितरण राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (एनएसएईएम) के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2023 में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में की थी।

प्रधानमंत्री बाद में उसी स्थान पर एक अलग मंच से एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले ढाई महीने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की यह दूसरी यात्रा है। राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव होंगे।

राज्य के मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार के खिलाफ मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले से परिवर्तन यात्रा के पहले चरण की शुरुआत की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जशपुर से शनिवार को यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे।

भाजपा नेताओं के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के बिलासपुर में दो परिवर्तन यात्राओं के समापन समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल को व्यापक सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।

उन्होंने बताया कि रायगढ़ शहर से लगभग आठ किलोमीटर दूर इस क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें राज्य पुलिस के कर्मचारियों के अलावा विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की टुकड़ियां भी शामिल हैं।

 










संबंधित समाचार