प्रधानमंत्री की कर्नाटक के मतदाताओं से अपील, ‘जय बजरंग बली’ बोलकर ‘बटन’ दबाओ और कांग्रेस को सजा दो

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर ‘गाली देने की संस्कृति’ का आरोप लगाते हुए कर्नाटक के लोगों से अपील की कि वे जब 10 मई को मतदान केंद्रों पर जाएं और मतदान करें तो ‘जय बजरंग बली’ बोल कर उसे सजा दें।

प्रधानमंत्री ने की कर्नाटक के मतदाताओं से अपील
प्रधानमंत्री ने की कर्नाटक के मतदाताओं से अपील


अंकोला: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर ‘गाली देने की संस्कृति’ का आरोप लगाते हुए कर्नाटक के लोगों से अपील की कि वे जब 10 मई को मतदान केंद्रों पर जाएं और मतदान करें तो ‘जय बजरंग बली’ बोल कर उसे सजा दें।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता उनसे नफरत करते हैं और उन्हें गाली देते हैं क्योंकि उन्होंने उनकी ‘भ्रष्ट व्यवस्था’ को ध्वस्त कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस चुनाव में कांग्रेस अपने एक ऐसे नेता के नाम पर वोट मांग रही है जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं... दूसरा तरीका जिससे वे वोट मांग रहे हैं, वह कि जिसे मन हो मोदी को गाली दो।’’

उत्तर कन्नड़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘क्या कर्नाटक में कोई भी गाली संस्कृति को स्वीकार करेगा? क्या कोई किसी को गाली देने वाले को पसंद करेगा? क्या किसी एक छोटे आदमी को भी गाली दी जाए तो आप पसंद करेंगे? क्या कर्नाटक गाली देने वालों को माफ कर देता है?... आप (लोग) इस बार क्या करेंगे? क्या आप उन्हें सजा देंगे? क्या आप गाली देने वालों को सजा देंगे?... जब मतदान केंद्र में बटन दबाओ तो 'जय बजरंग बली' बोल कर इन्हें सजा दे देना।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एकमात्र उद्देश्य कर्नाटक को देश का नंबर एक राज्य बनाना है और इसके उसके पास योजना, दृष्टि और मेहनत करने की तैयारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अपने दशकों के कुशासन से जन विश्वास खो चुकी है। इसलिए झूठे आरोप और झूठी गारंटी ही उसका एकमात्र सहारा बचा है।’’उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के विकास के बजाय सारा ध्यान अपने विकास पर लगाया और उसने देश में ऐसा तंत्र विकसित किया कि उसका खजाना हमेशा काली कमाई से भरा रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने सरकारी कागजों में ऐसे करोड़ों नकली लोगों के नाम डाल दिए, जिनका अस्तित्व ही नहीं था, जो जन्में भी नहीं थे और इन नकली नामों की संख्या कर्नाटक की आबादी से भी बहुत ज्यादा थी। इन नामों पर भेजा गया पैसा कहां गया? पैसा ऊपर से नीचे तक कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं की जेब में जा रहा था।’’

मोदी ने कहा, ‘‘पिछले नौ साल में मैंने कांग्रेस के फर्जी नाम घोटाले का पर्दाफाश किया है... हमारी सरकार ने फर्जी नाम हटाकर गरीबों को उनका हक दिलाना सुनिश्चित किया। हमारे उपायों की वजह से हमने 2.75 लाख करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से बचाया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा का हमेशा से संकल्प रहा है राष्ट्र प्रथम जबकि कांग्रेस का हमेशा से मकसद रहा है भ्रष्टाचार प्रथम।’’










संबंधित समाचार