प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने पत्रकार इरफान मेहराज को तत्काल रिहा करने की मांग की

डीएन ब्यूरो

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने मंगलवार को आतंक वित्तपोषण मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार पत्रकार इरफान मेहराज को तत्काल रिहा करने की मांग की।

पत्रकार इरफान मेहराज (फ़ाइल)
पत्रकार इरफान मेहराज (फ़ाइल)


नई दिल्ली: प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने मंगलवार को आतंक वित्तपोषण मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार पत्रकार इरफान मेहराज को तत्काल रिहा करने की मांग की।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने ट्वीट किया, ‘‘हम मीडियाकर्मियों पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) लगाने का पुरजोर विरोध करते हैं। एनआईए द्वारा इस कठोर कानून का दुरुपयोग कर कश्मीर के एक पत्रकार इरफान मेहराज को गिरफ्तार करना, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के उल्लंघन की ओर इशारा करता है। हम उनकी तत्काल रिहाई की मांग करते हैं।’’

यह भी पढ़ें | जम्मू की एनआईए अदालत ने पत्रकार और छात्र पर ‘राजद्रोही लेख’ के मामले में आरोप तय किए

इससे पहले दिन में, एनआईए ने आतंकवाद के वित्तपोषण से संबंधित एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) से जुड़े मामले में चल रही जांच के सिलसिले में मेहराज को गिरफ्तार किया।

एनआईए प्रवक्ता ने इरफान मेहराज को मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज का करीबी सहयोगी बताया और कहा कि वह परवेज के संगठन, जम्मू-कश्मीर नागरिक समूह गठबंधन (जेकेसीसीएस) के साथ काम कर रहा था।

यह भी पढ़ें | प्रख्यात पत्रकार नोरा चोपड़ा का निधन










संबंधित समाचार