प्रसन्ना विथानगे की फिल्म 'पैराडाइज' को बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में मिला पुरस्कार

डीएन ब्यूरो

फिल्म निर्माता प्रसन्ना विथानगे की फिल्म 'पैराडाइज' ने शुक्रवार को बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएफ) 2023 में किम जिसेयोक पुरस्कार जीता। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फिल्म पैराडाइज
फिल्म पैराडाइज


मुंबई: फिल्म निर्माता प्रसन्ना विथानगे की फिल्म 'पैराडाइज' ने शुक्रवार को बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएफ) 2023 में किम जिसेयोक पुरस्कार जीता।

'पैराडाइज' और मिरलान एब्दिकाल्यकोव की फिल्म 'ब्राइड किडनैपिंग' को संयुक्त रूप से किम जिसेयोक पुरस्कार मिला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक न्यूटन सिनेमा द्वारा निर्मित और मणिरत्नम की मद्रास टॉकीज द्वारा प्रस्तुत 'पैराडाइज' की शूटिंग श्रीलंका में की गई थी और यह एक पर्यटक जोड़े की छुट्टियों पर आधारित है। इसमें जोड़े की सामाजिक, व्यक्तिगत और आंतरिक चुनौतियों के साथ उनके संघर्षों को दिखाया गया है।

फिल्म निर्माता ने कहा,'आज 28 साल बाद, दिवंगत किम जिसेयोक के नाम पर यह पुरस्कार प्राप्त करना विडंबनापूर्ण है। किम सभी एशियाई फिल्म निर्माताओं के प्रिय मित्र थे। किम, मैं तुम्हें अपने घर ले जाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।''

किम जिसेयोक पुरस्कार को वर्ष 2017 में दिवंगत किम जिसेयोक की याद के तौर पर शुरू किया गया था जिन्होंने एशियाई सिनेमा के विकास और समर्थन के लिए अपना जीवन समर्पित किया।

 










संबंधित समाचार