Ponzi Case: पोंजी मामले में ईडी ने किया कोलकाता के कारोबारी को गिरफ्तार, जानें पूरा माजरा

डीएन ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिनकॉन चिटफंड घोटाला मामले में कथित संलिप्तता के लिए शहर के एक व्यवसायी को मंगलवार को गिरफ्तार किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिनकॉन चिटफंड घोटाला मामले में कथित संलिप्तता के लिए शहर के एक व्यवसायी को मंगलवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ईडी ने कौस्तव रॉय को सोमवार को केंद्रीय जांच एजेंसी के शहर कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। जांच एजेंसी ने अपराह्न लगभग एक बजे रॉय को गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने बताया कि रॉय का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि व्यवसायी के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी और विज्ञापनों से संबंधित घोटालों में कथित संलिप्तता के लिए भी मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ‘‘रॉय को कल शाम हमारे अधिकारियों के साथ सहयोग करने से इनकार के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। हमें लगता है कि वह जानकारी छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने उनका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।’’

ईडी ने पिछले महीने यहां रॉय के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की थी।

पिनकॉन के मालिक मनोरंजन रॉय और उनकी पत्नी मौसमी को पहले गिरफ्तार किया गया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

पिनकॉन समूह ने जनता से अवैध रूप से 800 करोड़ रुपये जुटाने के बाद हजारों निवेशकों के साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी की थी।










संबंधित समाचार