Raebareli: सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने लिया एक्शन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर अभद्र टिप्पणी करना एक युवक को महंगा पड़ा गया। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए पूरा मामला
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर अभद्र टिप्पणी करना एक युवक को महंगा पड़ा गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए हिरासत में ले लिया।
सीएम पर अभद्र टिप्पणी
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में चोरों का आतंक, लाखों के माल पर किया हाथ साफ
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को सामने आई, जब लालगंज कोतवाली पुलिस ने खैरहनी गांव निवासी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विवेक यादव के खिलाफ केस दर्ज किया। विवेक यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संबंधित एक वीडियो को टैग करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की। यह वीडियो महाकुंभ में हुई भगदड़ पर मुख्यमंत्री के बयान का था, और यादव ने उस पर टिप्पणी की थी, जो विवादास्पद और असंवेदनशील मानी गई।
भाजपा नेता विकास शुक्ला ने की शिकायत
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: बदमाशों के हौसले बुलंद, दुकान में फायरिंग से मची सनसनी
इस मामले को लेकर भाजपा नेता विकास शुक्ला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि विवेक यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को धूमिल करने की कोशिश की। भाजपा नेता ने इसे जानबूझकर समाज में उत्तेजना फैलाने का प्रयास बताया।
यह घटना सोशल मीडिया पर सरकार और नेताओं के प्रति की गई अभद्र टिप्पणियों पर पुलिस की बढ़ती सख्ती का उदाहरण बन गई है।