Uttarakhand News: नैनीताल के बैंक्वेट हाल में तोडफोड़, एक्शन में जुटी पुलिस

डीएन ब्यूरो

नैनीताल के विकासपुरी नम्बर दो में असमाजिक तत्वों ने बैंक्वेट हाल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोतवाली पुलिस एक्शन में जुटी
कोतवाली पुलिस एक्शन में जुटी


हल्दूचौड़ (नैनीताल): विकासपुरी नम्बर दो में असमाजिक तत्वों ने बैंक्वेट हाल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। बैंक्वेट हाल स्वामी ने रविवार को कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। इधर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार बिन्दुखत्ता विकासपुरी नम्बर द्वितीय निवासी विजय देवराड़ी पुत्र भवानी दत्त देवराड़ी ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि विकासपुरी नम्बर द्वितीय स्थित उसके देवभूमि नामक बैंक्वेट हाल में बीती 22 मार्च की रात्रि अज्ञात लोगों ने बैंक्वेट हाल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ करते हुए बैंक्वेट हाल में लगे सीसीटीवी कैमरों तथा पानी की टंकी और अन्य सामान को भारी नुक़सान पहुंचाया।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand News: धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जानिये क्या बोले पूर्व सीएम कोश्यारी

विजय देवराड़ी  ने घटना का पता उसके पड़ोसियों द्वारा हुआ जब पड़ोसियों ने बताया कि कुछ चोर बैंक्वेट हाल में घुस आए है। जिसके बाद उसने बैंक्वेट हाल में देखा कि हाल का सभी सामान बिखरा और टूटा हुआ है। पीड़ित ने बताया कि इससे पूर्व भी अज्ञात लोगों ने हाल में घुसने की कोशिश की थी।

बीती शनिवार की रात्रि अज्ञात लोगों ने पानी की टंकी तथा सीसीटीवी कैमरे को तोड़ डाला। पीड़ित के अनुसार कुछ व्यक्ति साजिश के तहत उसके बैंक्वेट हाल को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | हल्द्वानी: पहाड़ में शराब की दुकानों को खोलने को लेकर लोगों ने किया विरोध

इधर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार