Barabanki Cyber Crime: पुलिस ने वापस कराए एक लाख से अधिक रुपए, वापस मिला पैसा 

डीएन संवाददाता

बाराबंकी पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों के पैसे वापस कराए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

साइबर ठगी के शिकार लोगों को पुलिस ने वापस कराए पैसे
साइबर ठगी के शिकार लोगों को पुलिस ने वापस कराए पैसे


बाराबंकी: साइबर सेल ने दो अलग-अलग मामलों में साइबर ठगी के शिकार लोगों के 1,19,635 रुपए वापस कराने में सफलता हासिल की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहले मामले में मोहसंड थाना कोतवाली के रहने वाले आजम पुत्र मोहम्मद वसीम से ठगों ने बैंक केवाईसी अपडेट के नाम पर एक लाख रुपए की धोखाधड़ी की। दूसरे मामले में थाना जहांगीराबाद की एक महिला से फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर धमकाते हुए 19,635 रुपए ठग लिए गए।

यह भी पढ़ें | बाराबंकी में जमीनी विवाद के चलते 2 पक्षों में जमकर विवाद, जानिये क्या हुआ एक्शन

दोनों पीड़ितों की शिकायत मिलते ही साइबर क्राइम थाने की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। साइबर तकनीक का इस्तेमाल करते हुए संबंधित मर्चेंट से संपर्क किया और पीड़ितों की पूरी रकम उनके खातों में वापस करवा दी।

इस कार्रवाई में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव के नेतृत्व में उप-निरीक्षक इफ़लाक़ अहमद ख़ान, हेड कांस्टेबल नीरज यादव और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही। यह कार्रवाई साइबर अपराधों से निपटने में पुलिस की तत्परता को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें | जन औषधि दिवस पर भाजपा कार्यालय पहुंचे राज्यसभा सांसद अरुण सिंह, गिनाई ये उपलब्धि










संबंधित समाचार