पुलिसकर्मियों की हत्या में फरार आरोपी की गिरफ्तार के लिए पुलिस ने की गोलीबारी, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पुलिस कर्मियों ने हत्या के एक मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी पर उस समय गोली चलाई जब उसने पुलिस वालों पर हमला किया। आरोपी को रविवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

थूथुकुडी जिले के पुलिस अधीक्षक एल बालाजी सरवनन
थूथुकुडी जिले के पुलिस अधीक्षक एल बालाजी सरवनन


थूथुकडी: पुलिस कर्मियों ने हत्या के एक मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी पर उस समय गोली चलाई जब उसने पुलिस वालों पर हमला किया। आरोपी को रविवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि हाल ही में एक वकील की हत्या के मुख्य आरोपी के तमिलनाडु में एक जगह छिपे होने की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कर्मियों की एक विशेष टीम ने तलाशी शुरू की।

उन्होंने बताया कि जब टीम ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की तो आरोपी जयप्रकाश ने दो पुलिसकर्मियों (एक उप-निरीक्षक और एक कांस्टेबल) के साथ मारपीट की और वहां से भागने की कोशिश की।

थूथुकुडी जिले के पुलिस अधीक्षक एल बालाजी सरवनन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पुलिस दल ने गोलियां चलाईं और उसे काबू में कर लिया तथा उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के पैर में चोट आई हैं। दोनों पुलिस कर्मियों और जयप्रकाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है।










संबंधित समाचार