झांसी- चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, हादसा या हत्या जांच में जुटी पुलिस

डीएन ब्यूरो

हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर जाने वाली ट्रेन से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। जहां एक यात्री की गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी।

फाइल फ़ोटो
फाइल फ़ोटो


झांसी: रेल विभाग वैसे तो कई बड़े दावे और वादे करता है कि यात्री की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। लेकिन सोमवार को ऐसी घटना सामने आयी जिसको लेकर रेलवे विभाग पर सवाल खड़े होने लगे है। मामला हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर जा रही ट्रेन संख्या 12190 महाकौशल एक्सप्रेस का है। जिसमें सज्जन कुमार नाम का युवक अपने चाचा बब्लू के साथ पलवल से सतना जा रहा था। सज्जन के मुताबिक उसके चाचा बब्लू गेट पर बैठे हुए थे। ट्रेन झांसी रेलवे स्टेशन से जैसे ही निकल कर पुलिया नम्बर 9 के पास पहुंची तभी अचानक उसके चाचा बब्लू अपना संतुलन खो बैठे। इससे पहले की वह कुछ समझ पाते कि उससे पहले ही चलती ट्रेन से वह गिर गए जिसके कारण उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची झांसी जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं से जांच कर रही है कि आखिर यह हादसा है या हत्या?

 










संबंधित समाचार