Police Encounter in Barabanki: जरायम की दुनिया में लिप्त बदमाश की खंगाली क्राइम कुंडली, फिर किया ये काम
यूपी के बाराबंकी में पुलिस अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बारांबकी: यूपी की बाराबंकी में बुधवार देर रात पुलिस ने जरायम की दुनिया में लिप्त बदमाशों की कमर तोड़ दी। पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमें 1 बदमाशों के पैर में गोली लग गई। जबकि 2 बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विजय कुमार रावत है जो लखनऊ का रहने वाला है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सूत मिल रोड के पास 3 बदमाश मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने हेतु बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई।
यह भी पढ़ें |
Ambala Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में हरबिलास सिंह हत्याकांड का शूटर ढेर, कई जवान घायल
पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि 5 फरवरी को रैपिडो टैक्सी चालक उमाशंकर यादव की स्विफ्ट डिजायर कार को दो लोगों ने बाराबंकी रेलवे स्टेशन जाने के लिए बुक किया था। भुहेरा गांव के पास पहुंचते ही बदमाशों ने चालक को जान से मारने की धमकी देकर उसकी कार, दो मोबाइल फोन और 250-300 रुपये का पर्स लूट लिया। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस ने बताया कि विजय कुमार रावत के साथी मोहित शर्मा और सुरेंद्र उर्फ नन्हू अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार बदमाशों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें |
Crime In Raebareli: मजदूरी मांगने पर मालिक ने कारीगर को मारी गोली, घायल
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: