मेरठ में पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा, हमारी सर्जिकल स्ट्राइक को बड़े-बड़े देश देखते ही रह गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मेरठ में रैली को संबोधित किया. पीएम ने इस मौके पर कहा कि मुझे मेरठ का पवित्र धरती पर आने का सौभाग्य मिला. मेरठ का आजादी के आंदोलन में बड़ी भूमिका है.
पीएम ने कहा कि अभी तो मुझे यूपी का कर्ज चुकाना है. आपने मुझे प्रधानमंत्री बनाया और आपने मुझे जो काम दिया है, ढाई साल हो गए मोदी के नाम पर कोई कलंक है क्या? यूपी में रुकावट वाली सरकार होगी तो केंद्र सरकार की मदद अटक जाएगी. यहां प्राकृतिक संसाधन है, युवाओं का जोश है जो कुछ कर गुजरने का माद्दा रखता है.
यह भी पढ़ें |
यूपी चुनाव: बीजेपी को मोदी के मैजिक पर भरोसा
मोदी ने कहा कि यूपी में गुंडागर्दी को बचाने वाली सरकार है. गुंडों को आश्रय देने वाली सरकार को हटाना है, मां-बहन की इज्जत लूटने वाली सरकार को हटाना है. मेरठ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास का प्रवेश द्वार है, लेकिन मेरठ का हाल क्या है?
यह भी पढ़ें |
लेटरल एंट्री का निर्णय वापस: DoPT मंत्री ने UPSC चेयरमैन को लिखा पत्र
पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव स्कैम के खिलाफ है. यहां उन्होंने SCAM का मतलब- S से समाजवादी, C से कांग्रेस, A से अखिलेश और M से मायावती बताया. जब तक उत्तर प्रदेश को SCAM से मुक्त नहीं करोगे तब तक यहां सुख चैन नहीं आएगा. इन्होंने जिनको जमीनों का माफिया कहा ऐसा लोगों को इन्होंने टिकट दिया, क्योंकि इनके इरादे नेक नहीं हैं.