राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सोनिया-राहुल-प्रियंका और पीएम मोदी सहित तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। मनमोहन सिंह ने दिल्ली में वीर भूमि जाकर राजीव गांधी की समाधि श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी यहां पहुंचे और राजीव गांधी को याद किया।

श्रद्धांजलि अर्पित राहुल गांधी
श्रद्धांजलि अर्पित राहुल गांधी


नई दिल्‍ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 28वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर कांग्रेस परिवार समेत पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। राहुल ने ट्वीट करते हुए अपने पिता की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयपर्सन सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 28वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को उनके स्मारक वीरभूमि जाकर श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें | राजीव गांधी की जयंती 74वीं जयंती आज, सोनिया और राहुल ने दी श्रद्धांजलि

गांधी परिवार के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और अन्य पार्टी नेता भी वीरभूमि पर मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।'

वहीं कांग्रेस पार्टी की महासचिव और पूर्वी उत्तरप्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपने पिता को श्रद्धांजलि दी और उन्हें हीरो बताया। उन्होंने एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें वो अपने पिता के साथ हैं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ कवि हरिवंशराय बच्चन की एक कविता भी शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "आप हमेशा मेरे हीरो रहेंगे।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, गुलाम नबी आज़ाद, के.सी. वेणुगोपाल, एके एंटनी, आनंद शर्मा, शीला दीक्षित, भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई सांसद, वरिष्ठ नेता और पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।










संबंधित समाचार