RBI के ऐलानों का पीएम मोदी ने किया स्वागत, किसानों और गरीबों के लेकर कही ये बात..

डीएन ब्यूरो

कोरोना से चल रही लड़ाई के बीच शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने आज बड़े ऐलान किए हैं। साथ ही देश के लोगों को कई तरह की राहत भी दी है।आरबीआई की ओर से दी गई राहत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः शुक्रवार सुबह को आरबीआई के गवर्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी, जिसमें आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट घटा कर बैंकों की जमा राशि पर ब्याज को कम कर दिया। आरबीआई की ओर से दी गई राहत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आभार जताया है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच आरबीआई गवर्नर ने किए कई बड़े ऐलान.. जानें यहां 

यह भी पढ़ें | रिजर्व बैंक का स्पष्टीकरण: सोना बेचने की खबरें गलत

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा है- रिजर्व बैंक के आज के कदम से तरलता में काफी वृद्धि के साथ ही ऋण देने में सुधार होगा। पीएम मोदी ने कहा ये कदम छोटे कारोबारियों, लघु और मझौले उद्योग, किसानों और गरीबों के लिए मददगार होगा। इन कदमों से राज्यों की डब्ल्यूएमए सीमा सुधारने में भी मदद मिलेगी।

ब्ल्यूएमए के तहत रिजर्व बैंक अस्थाई तरलता का प्रबंधन करता है। जिसके तहत केंद्र और राज्य सरकारें 90 दिन तक की अवधि के लिए केंद्रीय बैंक से अपना तरलता असंतुलन दूर करने के लिए उधार ले सकते हैं।










संबंधित समाचार