PM Modi in Varanasi: महिला सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- सरकार की नीतियों में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी

डीएन ब्यूरो

वाराणसी में सातवें चरण में मतदान होने वाला है। इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मातृशक्ति सम्मलेन में पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


वाराणसी: बिहार में चुनावी अभियान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में पहुंचे। मातृशक्ति सम्मेलन में तमाम क्षेत्रों से आईं करीब 25 हजार से ज्यादा महिलाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यहां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग महिला विरोधी हैं। उन्होंने महिला आरक्षण का विरोध किया, लेकिन हमारी सरकार आधी आबादी के प्रति संवेदनशील है।

यह भी पढ़ें | Happy Birthday PM Narendra Modi: वाराणसी के मंदिर में एक प्रशंसक ने चढ़ाया 1.25 किलो सोने का मुकुट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सपा की सरकार के दौर में प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें महिलाओं के विकास पर ध्यान नहीं देती थीं। लेकिन आज हमारी सरकार के समय महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर हैं।

यह भी पढ़ें | Varanasi-Dibrugarh Cruise: पीएम मोदी बोले- वाराणसी-डिब्रूगढ़ क्रूज हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का अवसर










संबंधित समाचार