World Youth Skills Day: वर्ल्ड यूथ स्किल डे के मौके पर पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित किया, दिया ये संदेश..

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वर्ल्ड यूथ स्किल डे के मौके पर युवाओं को संबोधित किया है। जानिए इस दौरान पीएम मोदी ने क्या कहा है..

पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वर्ल्ड यूथ स्किल डे के मौके पर युवाओं को संबोधित किया है। जानिए इस दौरान उन्होंने क्या कहा।

1. युवाओं से नए-नए कौशल सीखने और पुराने कौशल को उन्नत बनाने की अपील की जिससे वे तेजी से बदलते कारोबारी माहौल और बाजार स्थितियों में निरंतर प्रासंगिक बने रह सके। 

2.  यह दुनिया सही मायनों में युवाओं की है क्‍योंकि उनमें सदैव नए कौशल हासिल करने की व्‍यापक क्षमता होती है।

3. 21वीं सदी के युवाओं की, आज के नौजवानों की अगर सबसे बड़ी कोई ताकत है, तो उनका हुनर है, उनकी हुनर सीखने की क्षमता है।

4. इसी दिन पांच साल पहले शुरू किए गए ‘स्किल इंडिया मिशन’ से कौशल प्राप्‍त करने, नया कौशल सीखने एवं कौशल बढ़ाने के लिए एक विशाल अवसंरचना का निर्माण हुआ है और इसके साथ ही स्थानीय एवं विश्व दोनों ही स्तरों पर रोजगार प्राप्त करने के अवसर बढ़ गए हैं।

5. अब श्रमिकों की मैपिंग का काम शुरू किया गया है, जिससे लोगों को आसानी होगी। पीएम ने कहा कि छोटी-छोटी स्किल ही आत्मनिर्भर भारत की शक्ति बनेंगी।

6. हर किसी को लगातार अपने स्किल में बदलाव करना होगा, यही समय की मांग है।

7. आज भारत में ज्ञान और स्किल में अंतर को समझते हुए काम किया जा रहा है।










संबंधित समाचार