Delhi Election: पीएम मोदी ने फूंका चुनावी बिगुल, गरीबों को फ्लैट की चाबी, ‘शीशमहल’ पर केजरीवाल की घेराबंदी

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आप सरकार पर जमकर निशाना साधा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में रैली को संबोधित करते पीएम मोदी
दिल्ली में रैली को संबोधित करते पीएम मोदी


नई दिल्ली: दिल्ली में फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी की कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पीएम मोदी ने नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की तीन नई परियोजनाओं की नींव रखी है।

लाभार्थियों को सौंपी फ्लैटों की चाबियां

इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना के तहत लाभार्थियों को फ्लैटों की चाबियां सौंपी और इससे पहले उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत की। 

इस दौरान दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मंत्री तोखन साहू आदि नेता मंच पर मौजूद रहे।

'2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी'

यह भी पढ़ें | Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का एक और बड़ा ऐलान

पीएम मोदी ने कहा, "साल 2025 भारत के विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है। आज भारत, दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है, 2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी।"

केजरीवाल पर कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा, "मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था लेकिन मेरे लिए देशवासियों को घर मिले, यह मेरा सपना है। आज नहीं तो कल उनके लिए पक्का घर बनेगा, पक्का घर मिलेगा। देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक लोगों का सपना पूरा किया है। मैं आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने ही आज यहां आया हूं।"

'क्वालिटी ऑफ लाइफ देने में जुटी बीजेपी'

पीएम मोदी ने आगे कहा, "विकसित भारत बनाने में बहुत बड़ी भूमिका हमारे शहरों की है, जहां दूर-दूर से लोग सपने लेकर आते हैं और बड़ी ईमानदारी से उन सपनों को पूरा करने में जिंदगी खपा देते हैं। इसलिए केंद्र की बीजेपी सरकार शहरों में रहने वाले हर परिवार को क्वालिटी ऑफ लाइफ देने में जुटी है।"

'डीयू का विद्यार्थी रहने का सौभाग्य मिला'

यह भी पढ़ें | Delhi Polls: पीएम मोदी के ‘शीशमहल’ वाले तंज पर केजरीवाल का पलटवार, झुग्गी वोट बैंक में कौन लगा रहा सेंध?

'प्रधानमंत्री ने कहा, "देश की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में CBSE की बड़ी भूमिका है, इसका दायरा बढ़ रहा है। उच्च शिक्षा के मामले में दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा भी लगातार मजबूत हो रही है। मुझे भी डीयू का विद्यार्थी रहने का सौभाग्य मिला। हमारा प्रयास है कि दिल्ली के युवाओं को यहीं पर उच्च शिक्षा के ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें।"

शिक्षा व्यवस्था को लेकर बोला AAP पर हमला

पीएम मोदी ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को लेकर आप पर निशाना साधते हुए कहा, "एक तरफ दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था के लिए केंद्र के प्रयास हैं, वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार का कोरा झूठ भी है। दिल्ली में जो लोग राज्य सरकार में पिछले दस साल से हैं, उन्होंने यहां की स्कूली शिक्षा व्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचाया है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जो पैसे भारत सरकार ने दिए, ये लोग आधे पैसे भी पढ़ाई के लिए नहीं खर्च पाए।"

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार