दिल्ली: कल से चलेगी पिंक मेट्रो, डीयू के नॉर्थ और साउथ कैंपस जुड़ेंगे

डीएन ब्यूरो

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का आगाज 14 मार्च से होने जा रहा है। तकरीबन 21 किलोमीटर लंबी यह लाइन दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ और साउथ कैम्पस को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ेगी।

पिंक मेट्रो
पिंक मेट्रो


नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का आगाज 14 मार्च से होने जा रहा है। तकरीबन 21 किलोमीटर लंबी यह लाइन दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ और साउथ कैम्पस को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ेगी।

पिंक मेट्रो शुरू होने से छात्रों को काफी राहत मिलेगी और उनका समय भी बचत होगा। इन परिसरों के बीच यात्रा करने में करीब 40 मिनट लगेंगे। बता दें कि पिंक मेट्रो में 12 मेट्रो स्टेशन हैंं, जिनमें 8 एलिवेटेड हैं, जबकि 4 मेट्रो स्टेशन अंडरग्राउंड हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम के एक अधिकारी का कहना है कि ‘पहली बार दिल्ली मेट्रो नेटवर्क से डीयू के दोनों परिसर एक-दूसरे से जुड़ गए हैं। यह समय में कटौती करेगा, खासतौर पर छात्रों को फायदा मिलेगा,  जिन्हें अबतक अधिकतर सड़क के जरिए ही सफर करना पड़ता था और इसमें काफी समय भी लगता था। 










संबंधित समाचार