लगातार आठवें दिन स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मंगलवार को लगातार आठवें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ और ये 14 महीने से अधिक के निचले स्तर पर टिकी रही।
नयी दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मंगलवार को लगातार आठवें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ और ये 14 महीने से अधिक के निचले स्तर पर टिकी रही।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 69.59 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। यह 12 जनवरी 2019 के बाद का निचला स्तर है। यहाँ डीजल 62.29 रुपये प्रति लीटर बिका जो पिछले साल 09 जनवरी के बाद का निचला स्तर है।
कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी लगातार आठवें दिन दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम स्थिर रहे। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 72.29 रुपये का, मुंबई में 75.30 रुपये का और चेन्नई में 72.28 रुपये का बिका। एक लीटर डीजल की कीमत कोलकाता में 64.62 रुपये, मुंबई में 65.21 रुपये और चेन्नई में 65.71 रुपये रही। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
पेट्रोल-डीजल के दाम में एक बार फिर गिरावट
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें