Politics: बिहार में बड़ा सियासी तूफान, कांग्रेस में बड़ी टूट का दावा, 11 विधायक जल्द छोड़ेंगे पार्टी
बिहार में एक बड़े सियासी तूफान के सामने आने की खबरें आ रही है। कांग्रेस नेता का दावा है कि बिहार कांग्रेस में बड़ी टूट आने वाली है और 11 विधायक जल्द पार्टी को छोड़ने वाले हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
पटना: बिहार में आने वाले दिनों में बड़ा सियासी तूफान देखने को मिल सकता है। यहां से कांग्रेस पार्टी में बड़ी टूट की खबर आ रही है। कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक भरत सिंह ने दावा किया है कि कांग्रेस के लगभग 11 विधायक शीग्र पार्टी छोड़ सकते हैं। भरत सिंह के इस दावे से बिहार कांग्रेस समेत राज्य की राजनीति में बड़ा तूफान आ गया है।
यह भी पढ़ें |
लालू के बेटे तेज प्रताप 'शिव अवतार' में नजर आए
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कांग्रेस नेता भरत सिंह ने उक्त दावे के साथ ही आरोप लगाया है कि जो कांग्रेस के जो 11 विधायक पार्टी छोड़ना चाहते हैं उन सब के मार्गदर्शक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सदानंद सिंह है।
यह भी पढ़ें |
देश-दुनिया और यूपी-बिहार की इस समय की दस बड़ी खबरें
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बिहार में कांग्रेस नेता भरत सिंह ने इन विधायकों पर पैसा देकर टिकट खरीदने और बाद में चुनाव जीतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 19 विधायकों में से 11 विधायक ऐसे हैं, जो कांग्रेस पार्टी से नहीं है, मगर चुनाव जीत गए हैं, यह लोग पैसा देकर टिकट खरीदे और अब विधायक बन गए हैं, संख्या बल से अपने आप को मजबूत करने के लिए एनडीए प्रयासरत है, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा भी ऐसे लोगों में शामिल है, जो पार्टी तोड़ना चाहते हैं।