छत्तीसगढ़: किसान ने पांच एकड़ पहाड़ी भूमि पर बनाया सेब का बगान, दो वर्ष में ले ली सेब की पैदावार

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पंडरापाठ क्षेत्र की अनुकूल जलवायु के मद्देनजर यहां करदना गांव के रंजनू चिक नामक एक किसान ने अपनी पांच एकड़ पहाड़ी भूमि पर सेव का बगान तैयार कर महज दो वर्ष में ही सेव की पैदावार भी ले ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पंडरापाठ में होने लगी सेब की खेती
पंडरापाठ में होने लगी सेब की खेती


पत्थलगांव: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पंडरापाठ क्षेत्र की अनुकूल जलवायु के मद्देनजर यहां करदना गांव के रंजनू चिक नामक एक किसान ने अपनी पांच एकड़ पहाड़ी भूमि पर सेब का बगान तैयार कर महज दो वर्ष में ही सेब की पैदावार भी ले ली है।

जशपुर में शासकीय फलोद्यान अधिकारी संतोष बंजारा ने आज बताया कि जशपुर जिले के पंडरापाठ क्षेत्र में फलोद्यान की खेती के लिए बेहतरीन जलवायु है।

उन्होंने बताया कि फलोद्यान विभाग ने भी पंडरापाठ क्षेत्र में दस एकड़ भूमि में सेब की खेती करने की तैयारी की है।  (वार्ता)










संबंधित समाचार