पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा को दो साल की वैधता के साथ जारी हुआ पासपोर्ट

डीएन ब्यूरो

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा को दो साल के लिए पासपोर्ट जारी किया गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा (फ़ाइल)
महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा (फ़ाइल)


श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा को दो साल के लिए पासपोर्ट जारी किया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) से कोई मंजूरी नहीं मिलने का हवाला देते हुए पासपोर्ट कार्यालय द्वारा यात्रा दस्तावेज जारी करने से इनकार करने के बाद इल्तिजा ने जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का रुख किया था।

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल को लिखे गए एक पत्र के अनुसार उच्चतर शिक्षा हासिल करने की इच्छा जता चुकीं इल्तिजा को पासपोर्ट जारी किया गया है जो 5 अप्रैल, 2023 से 4 अप्रैल, 2025 तक वैध है।

इल्तिजा ने ‘डाइनामाइट न्यूज़’ से कहा कि पासपोर्ट जारी कर कोई एहसान नहीं किया गया है और हैरानी जताई कि वैधता सिर्फ दो साल की क्यों है, जबकि यह यात्रा दस्तावेज 10 साल के लिए वैध होता है।










संबंधित समाचार