Parliament Monsoon Session: मानसून सत्र के दूसरे दिन संसद में मंहगाई को लेकर विपक्ष का जोरदार हंगामा, कल तक कार्यवाही स्थगित

डीएन ब्यूरो

विपक्षी दलों ने मंहगाई को लेकर संसद में जमकर हंगामा किया। घरेलू सामान और बाकी चीजों के बढ़ते दाम को लेकर सरकार को घेरा। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

संसद कार्यवाही कल तक स्थगित
संसद कार्यवाही कल तक स्थगित


नई दिल्ली: मानसून सत्र के दूसरे दिन भी संसद में विपक्षी दलों ने खूब हंगामा किया। विपक्षी दल महंगाई को लेकर संसद में प्रदर्शन कर रहे थे। बढ़ते हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को 20 जुलाई की सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

मंगलवार को संसद में मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी दलों ने मंहगाई को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। घरेलू सामान और बाकी चीजों के बढ़ते दाम को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद में खूब हंगामा किया।

सत्र के दौरान सांसदों ने मंहगाई के खिलाफ नारेबाजी की। सभी विपक्षी सांसद अपने साथ तख्तियां लेकर भी आए थे। हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को पहले दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित किया गया था। जब उसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ तो लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को 20 जुलाई की सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

बता दें कि सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भी संसद के बाहर विपक्ष दलों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए। मालूम हो कि मानसून सत्र के पहले दिन की भी कार्यवाही विपक्ष के प्रदर्शन के चलते स्थगित की गई थी।










संबंधित समाचार