मोदी सरकार अस्थिर, फिर भी टीडीपी के अविश्वास प्रस्ताव टिकी सबकी नजरें

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर तेलुगू देशम पार्टी मोदी सरकार के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव पेश कर सकती है। पूरी खबर..

चंद्रबाबू नायडू
चंद्रबाबू नायडू


नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर तेलुगू देशम पार्टी मोदी सरकार के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी। हालांकि सोमवार को सुबह थोड़ी कार्यवाही थोड़ी देर चलने के बाद लोक सभा को मंगलवार तक के लिये स्थगित कर दिया गया है। फिर भी टीडीपी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाने पर अडिग है।

यह भी पढ़ें | आंध्र प्रदेश में बस नहर में गिरी, 11 मरे

मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी की तरफ से पेश किये जाने वाले पहले अविश्वास प्रस्ताव को कई विपक्षी दलों का समर्थन भी प्राप्त है। यद्यपि भारी बहुमत के कारण मोदी सरकार को इस अविश्वास प्रस्ताव से कोई बड़ा नुकसान नहीं होने वाला है लेकिन इसके बावजूद भी पूरे देश की जनता समेत राजनीतिक पार्टियों की नजर लोक सभा में पेश होने वाले इस अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर टिकी हुई है।

यह भी पढ़ें | आंध्र प्रदेश में तेदेपा नेता बी. गोपालकृष्णा रेड्डी ने दिया इस्तीफा

अविश्‍वास प्रस्‍ताव के मद्देनजर टीडीपी ने अपने सांसदों को संसद में उपस्थित रहने का लिखित नोटिस भी जारी किया हुआ है। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने की मांगों लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा तो बिहार, झारखंड और ओडिशा समेत तमाम राज्य ऐसी मांग कर सकते हैं।










संबंधित समाचार